दिल्ली में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का उद्घाटन आज, पीएम मोदी की विकास यात्रा का हिस्सा
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का उद्घाटन करेंगे. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को 600 पुराने क्वार्टरों के स्थान पर बनाया गया है. यह सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यह वाणिज्यिक टावर लगभग 34 लाख वर्ग फीट प्रीमियम वाणिज्यिक स्थान प्रदान करेगा. टावर में सोलर पावर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जीरो डिस्चार्जिंग सिस्टम जैसे ग्रीन बिल्डिंग फैसिलिटी को शामिल किया गया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज दिल्ली के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. अशोक विहार में एक कार्यक्रम में दिल्ली के लोगों के लिए "ईज ऑफ लिविंग" को बढ़ावा देने वाले कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा.
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में क्या है खास
- यह भारत सरकार का प्रोजेक्ट है. इसे NBCC (इंडिया) लिमिटेड ने बनाया है, जो भारत सरकार का एक उद्यम जो आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आता है.
- वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनने के साथ ही नौरोजी नगर देश का सबसे पसंदीदा व्यापारिक जिला बनने जा रहा है.
- वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को 25 एकड़ में बनाया गया है.
- इसे शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है. इसमें 12 टावर हैं, हर टावर 10 मंजिला है.
- वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में एक ही छत के नीचे कन्वेंशन सेंटर, कॉन्फ्रेंस फैसिलिटी, बोर्ड रूम, एग्जीबिशन सेंटर, ऑडिटोरियम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
- वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नेशनल और इंटरनेशनल कॉर्पोरेट हाउस, पीएसयू, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स के लिए उचित कीमतों पर उपलब्ध होगा.
- इसके अलावा पीएम मोदी सरोजिनी नगर में एक और शहरी पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे. यहां जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर में 28 टावर शामिल हैं, जिनमें 2500 से ज्यादा रेसिडेंशियल यूनिट्स हैं, जिनमें आधुनिक सुविधाएं हैं.
CBSE के नए कार्यालय का उद्घाटन
पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका में सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन करेंगे, जिस पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इसमें कार्यालय, ऑडिटोरियम, उन्नत डेटा सेंटर, व्यापक जल प्रबंधन प्रणाली आदि शामिल हैं. पर्यावरण के अनुकूल इस इमारत का निर्माण उच्च पर्यावरणीय मानकों के अनुसार किया गया है और इसे भारतीय हरित भवन परिषद के प्लेटिनम रेटिंग मानकों के अनुसार निर्मित किया गया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी को 600 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार के पूर्वी परिसर में एक अकादमिक ब्लॉक और द्वारका के पश्चिमी परिसर में एक अकादमिक ब्लॉक शामिल है. इसमें नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का भवन भी शामिल है, जिसमें शिक्षा के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी.