बलौदाबाजार। जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ग्राम पंचायत पिपरछेड़ी में एक नाबालिग ने अपने ही दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। नाबालिग आरोपी का आरोप है कि मृतक राजेश कुमार निर्मलकर (22) उसकी छोटी बहन से छेड़छाड़ करता था। आरोपी ने बताया कि उसने कई बार राजेश को ऐसा करने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना। इसी कारण नाबालिग ने उसे जान से मारने की योजना बनाई। नाबालिग आरोपी ने राजेश को गांव के मैदान में मिलने के लिए बुलाया। राजेश के वहां पहुंचते ही दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान नाबालिग ने अपने पास छिपा कर रखे चाकू से राजेश पर कई बार वार किया। चाकू के हमले से राजेश की अतड़ी बाहर आ गई और अंदरूनी गहरी चोट से अत्यधिक खून बहा। परिजन उसे गंभीर हालत में पलारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादा खून बहने और गंभीर अंदरूनी चोट के कारण राजेश की मौत हुई। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है। पुलिस का कहना है कि घटना की गहराई से जांच की जा रही है।
Related Articles
छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप का आरोप, शराब-कोयला-राशन और गोबर के बाद अब कांग्रेस का मछली पालन घोटाला
June 1, 2024
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर भीषण मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, सुरक्षा बलों ने घेरा इलाका
September 24, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close