बिलासपुर। जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूल तखतपुर में एक बेहद गंभीर घटना सामने आई है, जहां प्रैक्टिकल के दौरान एक छात्र ने दूसरे छात्र पर एसिड डाल दिया। इससे छात्र बुरी तरह झुलस गया और उसके गर्दन और पीठ पर फफोले पड़ गए। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर हुई है, क्योंकि घायल छात्र को अस्पताल ले जाने के बजाय स्कूल से छुट्टी दे दी गई। मामला कक्षा 11 के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के रसायन शास्त्र के प्रैक्टिकल के दौरान हुआ। इस दौरान स्कूल के ही एक शिक्षक के भतीजे ने जानबूझकर दूसरे छात्र के ऊपर एसिड डाल दिया। इससे छात्र की चीखों से बाकी स्टाफ भी वहां पहुंचे, लेकिन स्कूल प्रशासन ने घायल छात्र को अस्पताल भेजने की बजाय उसे छुट्टी दे दी। छात्र के घर पहुंचने के बाद पालकों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज कराया। घायल छात्र के पिता पंकज भारती बेनेट ने बताया कि उनके बेटे के ऊपर विद्यालय के एक शिक्षक के भतीजे ने जानबूझकर एसिड डाला और इसकी सूचना देने के बजाय उन्हें छुट्टी दे दी गई। घर आने के बाद बेटे ने पूरी घटना बताई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्राचार्य मौसमी रॉबिंसन ने बताया कि एसिड की जगह फिनोल क्रिस्टल का प्रयोग किया गया था, जो एसिडिक प्रतिक्रिया करता है। घायल छात्र का इलाज जारी है और छात्र को 20 तारीख तक विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है। इस घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने बीईओ कामेश्वर बैरागी को घटना की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। यह मामला गंभीर है, क्योंकि यदि एसिड छात्र के चेहरे या आंख में पड़ता तो उसकी आंखों की रोशनी जा सकती थी या चेहरा बुरी तरह से झुलस सकता था।
Related Articles
घूसखोरी पर एसीबी का ताबड़तोड़ एक्शन,मनेन्द्रगढ़ में जनपद का लेखापाल,अम्बिकापुर में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
September 20, 2024
बारदाना फैक्टरी में लगी भीषण आग… लाखों रुपए का माल जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट का अंदेशा
September 23, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close
-
रायपुर में बारिश के बाद बढ़ी गर्मी, 33.4 डिग्री पर पहुंचा तापमानSeptember 28, 2024