छत्तीसगढ़राज्य

महाकुंभ अपडेट: फर्जी बुकिंग और वेबसाइटों की बाढ़, रहें सावधान

रायपुर: प्रयागराज में 13 जनवरी से आस्था की डुबकी लगाई जाएगी. साधु-संतों के साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी. इसके लिए लोगों ने होटलों की बुकिंग शुरू कर दी है, लेकिन अगर आप जरा सी लापरवाही बरतेंगे तो ठगी का शिकार हो सकते हैं. महाकुंभ के आते ही साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं. ये ठग होटल बुकिंग के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में रायपुर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।  

रायपुर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस ने बताया है कि प्रयागराज में 83 होटल, 56 गेस्ट हाउस और सात कॉटेज हैं. प्रयागराज जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने इनकी सूची जारी कर दी है. इसके अलावा सभी होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेज की बुकिंग सावधानी से करें. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कुंभ में जाने से पहले जिस भी वेबसाइट पर बुकिंग करने जाएं, उसकी अच्छी तरह जांच कर लें, नहीं तो आपका पैसा तो डूबेगा ही, सुविधा भी नहीं मिलेगी। 

जालसाजों ने बना रखी हैं दर्जनों वेबसाइट

साइबर अपराधियों ने महाकुंभ में बुकिंग के लिए बनाई गई आधिकारिक वेबसाइट और लिंक से मिलती-जुलती दर्जनों वेबसाइट बना रखी हैं. जालसाज लुभावने स्कीम जारी कर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। सस्ते दामों पर कॉटेज और होटल बुक करने का लालच देकर वे खूब पैसा कमा रहे हैं। अगर आपने आधिकारिक वेबसाइट से बुकिंग नहीं की है तो हो सकता है कि महाकुंभ पहुंचने पर आपको पता चले कि आपके साथ ठगी हुई है।

सही वेबसाइट से करें बुकिंग

उत्तर प्रदेश पुलिस ने https://Chatbot.kumbh.up.gov वेबसाइट जारी की है। इसमें सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। इसे खोलने के बाद फोन पर ओटीपी आएगा। इसके बाद कॉटेज, होटल, गेस्ट हाउस और अन्य चीजों की बुकिंग की जा सकेगी।

साइबर ठगी से ऐसे बचें

हमेशा रजिस्टर्ड वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें। ऑनलाइन होटल सर्च करने से पहले जांच लें कि वेबसाइट सही है या नहीं। कई वेबसाइट फर्जी बनाई जाती हैं, इसलिए उनकी स्पेलिंग जरूर चेक करें। कोशिश करें कि होटल पहुंचकर ही पेमेंट करें। ऑनलाइन होटल नंबर लेते समय सावधान रहें, ये नंबर स्कैमर्स के हो सकते हैं। महाकुंभ के लिए वेरिफाइड होटल हैं, वहां कॉल करके सीधे कमरा बुक करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button