मध्यप्रदेशराज्य

तीन नई ट्रेनें प्रारंभ, एक नया रोड ओवर ब्रिज राष्ट्र को समर्पित

एनआईईएलआईटी को मिला विश्वविद्यालय का दर्जा, एमओयू पर हस्ताक्षर, और नया एफएम रेडियो केंद्र लॉन्च

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रेल संपर्क सुधारने के विज़न के अनुरूप, आज गुवाहाटी से तीन नई ट्रेनों का शुभारंभ और टेटेलिया स्टेशन यार्ड पर निर्मित एक नया रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस अवसर पर असम के माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, असम के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा, रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, और विदेश एवं वस्त्र राज्यमंत्री श्री पबित्र मार्घेरिटा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में अन्य सांसद, विधायक और पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के महाप्रबंधक श्री चेतन कुमार श्रीवास्तव एवं श्री अरुण कुमार चौधरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

एनआईईएलआईटी को मिला विश्वविद्यालय का दर्जा और एमओयू पर हस्ताक्षर

कार्यक्रम के दौरान एनआईईएलआईटी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। एनआईईएलआईटी, जिसे विशिष्ट श्रेणी के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा "डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी" का दर्जा प्राप्त हुआ है, अब उभरती डिजिटल प्रौद्योगिकियों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता, साइबर सुरक्षा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ब्लॉकचेन, और अर्धचालक निर्माण में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रम प्रदान करेगा।

तीन नई ट्रेनों का शुभारंभ

आज प्रारंभ की गई ट्रेनों में निम्नलिखित शामिल हैं:
1.55818/55817 (गुवाहाटी – न्यू बोंगाईगांव – गुवाहाटी दैनिक पैसेंजर)
2.15911/15912 (तिनसुकिया – नाहरलगुन – तिनसुकिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस)
3.12047/12048 (गुवाहाटी – नॉर्थ लखीमपुर – गुवाहाटी द्वि-साप्ताहिक जन शताब्दी एक्सप्रेस)
माननीय रेल मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ये ट्रेन सेवाएं क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और असम व आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए यात्रा के अधिक विकल्प उपलब्ध कराएंगी।

आकाशवाणी कोकराझार में एफएम रेडियो केंद्र का उद्घाटन

आकाशवाणी कोकराझार में एक नया एफएम ट्रांसमीटर का उद्घाटन भी किया गया। इससे धुबरी, बोंगाईगांव और चिरांग जिलों सहित क्षेत्र के 30 लाख से अधिक निवासियों को बेहतर गुणवत्ता वाले एफएम प्रसारण की सुविधा मिलेगी।

रेलवे बजट में बढ़ोतरी

अपने संबोधन में माननीय रेल मंत्री ने बताया कि उत्तर-पूर्व क्षेत्र में रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वर्तमान वर्ष में बजट आवंटन 2009-14 की अवधि की तुलना में पांच गुना बढ़ाया गया है। यह पहल क्षेत्रीय विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button