मध्यप्रदेशराज्य

आज से 8 ट्रेनों का हाल्ट बढ़ा, भोपाल रेल मंडल ने जारी किया शेड्यूल

भोपाल: 1 जनवरी से भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाली कई ट्रेनों के ठहराव के समय में वृद्धि की गई है। रेलवे के अनुसार, गुना और बीना रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली 6 ट्रेनों का ठहराव समय 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, बेंगलुरु-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित आठ अन्य ट्रेनों का ठहराव भी अब 5 मिनट के बजाय 10 मिनट होगा। यह नई व्यवस्था 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी। इसके साथ ही, उधना-प्रयागराज कुंभ मेला ट्रेन को भोपाल से चलाने का निर्णय लिया गया है, जो संत हिरदाराम नगर, विदिशा और बीना स्टेशनों पर रुकेगी। उधना-प्रयागराज ट्रेन 31 दिसंबर को शाम 7.10 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का समय बढ़ाया गया 

– गाड़ी संख्या-14319 इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव बढ़ा दिया गया है।
– गाड़ी संख्या-14320 बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया गया है।
– गाड़ी संख्या-22468 गांधी नगर कैपिटल-वाराणसी एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया जाएगा।
– गाड़ी संख्या-22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया जाएगा।
– गाड़ी संख्या-19306 कामाया-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया गया है।
– गाड़ी संख्या-12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस का गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
– गाड़ी संख्या-12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस का गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
– गाड़ी संख्या-12627 बेंगलुरु-नई दिल्ली एक्सप्रेस का भोपाल स्टेशन पर ठहराव बढ़ा दिया गया है।

कुंभ मेला के लिए विशेष ट्रेन इटारसी स्टेशन पर ठहरेगी

गाड़ी संख्या 09009, जो वलसाड़ से प्रयागराज के लिए एकतरफा विशेष ट्रेन है, 1 जनवरी को सुबह 8:40 बजे वलसाड़ से रवाना होगी। यह ट्रेन इटारसी स्टेशन पर रात 10:55 बजे रुकेगी और इसके बाद अन्य मार्ग के स्टेशनों से होते हुए 2 जनवरी को प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी।

सभी ट्रेनों के ठहराव में यह वृद्धि यात्रियों की सुविधा के लिए की गई है। यह निर्णय रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button