खेल

SA vs PAK 2nd ODI: मोहम्मद रिजवान और क्लासेन के बीच भिड़ंत, गाली-गलौज का मामला

Mohammad Rizwan SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला गया. इस मुकाबले के दौरान मोहम्मद रिजवान, हारिस रउफ और हेनरिक क्लासेन के बीच विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. एक वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि दोनों ही खिलाड़ियों ने गाली भी दी. हालांकि आईसीसी ने अभी तक इस मामले पर संज्ञान नहीं लिया है.

दरअसल पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को दूसरा वनडे खेला गया. मामला इसी मुकाबले का है. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 329 रन बनाए. इस दौरान रिजवान ने 80 रनों की दमदार पारी खेली. उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं बाबर आजम ने 73 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 248 रनों के स्कोर पर सिमट गई और मैच हार गई.

रिजवान और क्लासेन के बीच क्यों हुआ झगड़ा –

दक्षिण अफ्रीका की टीम बैटिंग कर रही थी. इस पारी के 26वें ओवर में बवाल हुआ. पाकिस्तान की ओर से यह ओवर हारिस रऊफ करने आए. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रऊफ ने ओवर की आखिरी गेंद के बाद कुछ कहा, जो कि क्लासेन को ठीक नहीं लगा. इस बीच रिजवान भी आ गए और मामला काफी गंभीर हो गया. 

क्या रिजवान और क्लासेन ने दी गाली –

रिजवान और क्लासेन के मामले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इन दोनों ने गाली दी. हालांकि इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. आईसीसी ने भी इस मामले पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है. वीडियो में सुनाई दे रहे अपशब्दों की वजह से उसे एम्बेड नहीं कर रहे हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ क्लासेन की विस्फोटक पारी –

दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम के लिए क्लासेन अंत तक लड़ते रहे. उन्होंने 97 रनों की विस्फोटक पारी खेली. क्लासेन शतक से चूक गए. उन्होंने 74 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्के लगाए. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button