कोरबा, कोरबा जिले में शासकीय कार्यो में कसावट लाने के साथ ही जिले में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने एसआई और एएसआई का तबादला आदेश जारी किया हैं जिसमे सीएसईबी चौकी और रजगामार के साथ अन्य थाना और चौकी प्रभार में तबादला आदेश जारी किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यलय से जारी आदेश के अनुसार जितेंद्र सिंह यादव सीएसईबी, लक्ष्मण खूंटे रजगामार, सुरेश जोगी जटगा, भीमसेन यादव थाना प्रभारी लेमरू, महा सिंह ध्रुव थाना प्रभारी को श्यांग का प्रभार सौंपा गया है।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close