रायपुर। राजधानी के अभनपुर थाना क्षेत्र में एक दोस्त से टोपी वापस नहीं मिलने पर बाप-बेटे के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस विवाद में रूपेंद्र डहरिया और उनके पिता प्रहलाद डहरिया को तीन भाइयों ने मिलकर पीटा, जिससे रूपेंद्र का सिर फट गया और अन्य दो लोग भी घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, रूपेंद्र डहरिया ने दो दिन पहले अपने दोस्त मनीष डहरिया को अपनी टोपी दी थी और उसे वापस मांगने गया था। इस पर मनीष ने टोपी लौटाने के बजाय रूपेंद्र को थप्पड़ मारा। जब रूपेंद्र के पिता प्रहलाद ने बीच-बचाव किया, तो मनीष ने उनके साथ भी मारपीट की और गाली-गलौज शुरू कर दी। मनीष ने प्रहलाद को उठाकर जमीन पर पटक दिया, और इसी बीच मनीष के दो भाइयों गोपी और धन्नू भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी गाली-गलौज करते हुए रूपेंद्र के घर के बाहर लगे बिजली मीटर को तोड़ दिया। इस दौरान रूपेंद्र का सिर लहूलुहान हो गया, जबकि उसके पिता के पीठ पर चोटें आईं। इसके अलावा, एक अन्य युवक के चेहरे और कमर में भी चोटें आईं। रूपेंद्र डहरिया ने घटना के बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अभनपुर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close
-
मुख्यमंत्री साय आज स्वच्छता ही सेवा अभियान में होंगे शामिलSeptember 17, 2024