जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले में विकास कार्यों ने तेजी पकड़ ली है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में सड़कों, पुलों, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, और सिंचाई सुविधाओं के साथ-साथ शहरों के सौंदर्यीकरण पर भी जोर दिया जा रहा है। कुनकुरी नगरीय क्षेत्र को संवारने के लिए कई अहम परियोजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है। कुनकुरी के स्ट्रीट लाइट को बदलने और शहर के चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए 75 लाख रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। इसके तहत वार्ड क्रमांक 01 एवं 06 में टाकिज चौक से संदीप गुप्ता के घर तक, वार्ड क्रमांक 11 में पौनी पसारी बाजार से गढ़ाकाटा तक और वार्ड क्रमांक 04 में आर्या होटल से मंगल भवन तक बाहरी विद्युतिकरण कार्य की स्वीकृति मिली है। मुख्यमंत्री के प्रयासों से कुनकुरी में 1 करोड़ 35 लाख रुपये की स्वीकृति से नगर के विद्युतिकरण, खेल सुविधाएं और अन्य कार्यों को गति मिली है। इसके अलावा, शहर में 81.73 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक जिम निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। वार्ड क्रमांक 01, 06, 07, और 12 में खेलकूद उपकरणों और ओपन जिम उपकरणों की स्थापना भी की जाएगी। कुनकुरी शहर में अन्य कार्यों के लिए भी 19.10 लाख रुपये की लागत से नाली ढक्कन और 1.98 लाख रुपये की लागत से रंगमंच में अतिरिक्त कार्य की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री साय के इन विकास कार्यों से नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और शहर जल्द ही रोशनी से जगमगाएगा।
Related Articles
Leave a Reply