बिलासपुर । समीपस्थ जिले से आकर एक निजी अस्पताल में एडमिट नव प्रसूता माता के सामने एक नव विपदा आन खड़ी हुई 9 उनके नौनिहाल को माता के स्तन पान की सख्त आवश्यकता थीं क्योंकि शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर ने किसी भी आर्टिफिशियल दूध अथवा पाउडर की मनाही की थी ऐसी स्थिति में परदेस से आई इस नव प्रसूता ने संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी से संपर्क साधा और सहयोग का निवेदन किया। स्थिति की गंभीरता के भांपते हुए संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा ने शहर की उन माताओं से संपर्क साधना शुरू किया जिन्होंने ने हाल ही में प्रसव किया हो 9 सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल का निवेदन वायरल हुआ और बिलासपुर नगर की मातृ शक्तियों ने सहजता से क्रमवार हर दो घंटे के दरम्यान अपने अपने बच्चो के हिस्से का अमृत एक अनजान नव जात शिशु के लिए देने लगी इन्हीं अमृत दानी मातृ शक्तियों यथा कंचन रोहरा , कनक हरियाणी, पुष्पा मोटवानी, निकिता कोडवानी , खुशी , रूही , विमला, श्वेता भागवानी रिया हिंदुजा , अंजली हिंदुजा का सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल की और से वरिष्ठ समाज सेविका विद्या केडिया , जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल सलूजा , पूज्य सिंधी पंचायत भक्त कंवर नगर के युवा अध्यक्ष राम लालचंदानी , आध्यात्मिक संस्था ब्रम्ह कुमारीज़ की और से मनोज आहुजा तथा विश्व सिंधु संगम की ओर से अमर रोहरा ने स्मृति चिन्ह और श्री फल देकर सम्मानित किया 9 इस अत्यंत गरिमामयी व संवेदन शील कार्यक्रम की आशातीत सफलता में सहयोग के लिए संस्था के संयोजक माधव मुजुमदार ने हंगर फ्री बिलासपुर के साथियों महेंद्र माखीजा, विकास घई, मनोज सरवानी ऑक्सिजन मेन राजेश खरे, युवा लेखिका टिवंकल आडवाणी व राधिका आडवाणी संस्था की कर्मठ सदस्या रूपल चांदवानी, भावना पोपटानी, मनप्रीत कौर खनूजा, सिमरन तलरेजा, विनीता चिमनानी, रजनी मलघानी, कविता मोटवानी, भाग्य श्री मुजुमदार व भव्या जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close
-
केंद्र राज्य की एक जैसी योजनाएं होंगी मर्जSeptember 27, 2024