रायपुर । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली गतिविधयां फिर से बढ़ने लगी हैं। रविवार को सुबह 11 बजे यहां जवानों के कैंप के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें डीआरजी का एक जवान घायल हो गया है। घायल कॉन्सटेबल विनोद को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना रायगुड़ा के जंगल में हुई। यहां जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे। सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि हालही में रायगुड़ा में एक नया सुरक्षा कैंप बनाया था। इसी कैंप से डीआरजी की एक टीम एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी, तभी नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाए गए प्रेशर आईईडी बम की चपेट में आ गए। घायल विनोद को तुरंत रायगुडा कैंप पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। बेहतर इलाज के लिए उन्हें सुकमा अस्पताल भेजा गया है। नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए अक्सर आईईडी बम का इस्तेमाल करते हैं। इन बमों की वजह से पहले भी कई बार सुरक्षाबलों को नुकसान उठाना पड़ा है। जंगलों में बिछाए गए ये बम कई बार स्थानीय आदिवासियों और मवेशियों के लिए भी खतरा बन जाते हैं, जिससे कई बार जान भी गई है। पर सुकमा में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी कई बार नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने का प्रयास किया है।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close