मध्यप्रदेशराज्य

इज्तिमा 2024 : एक रुहानी सफर का आम न्योता

भोपाल इज्तिमा का आयोजन 29 नवम्बर को 

भोपाल। ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के चेयरमैन, हाफिज अहमद शाहमीरी खुर्रम ने भोपाल इज्तिमा 2024 के संबंध में एक संदेश दिया  है। उन्होंन कहा , भोपाल का इज्तिमा सिर्फ एक जोड़ नहीं, बल्कि एक रुहानी सफर है, जो मुस्लिम उम्मत को एकता और मोहब्बत के धागे में बांधने का काम करता है। यहां दुनिया भर के लोग अपने मसाइल के हल और रुहानी सुकून के लिए एकत्र होते हैं। 

इज्तिमा की तारीख और जगह 
भोपाल इज्तिमा का आयोजन 29 नवम्बर को नमाजे फाजिर के बाद 77वां सालाना तब्बलीगी इज्तिमा मुनआकिद हो रहा है। जो 30 नवम्बर 01,02,दिसम्बर 2024 को घासीपुरा, ईटखेड़ी , भोपाल में किया जाएगा।

 
खेमों की व्यवस्था 
इस साल इज्तिमा में (खेमों की संख्या, जैसे 500 खेमें) लगाए जाएंगे, जो मेहमानों की सुविधा और आराम के लिए तैयार किए गये हैं। हर खेमें में पानी, रोजमर्रा की जरुरी चीजें  और आराम के लिए बेहतरीन इंतजाम किए गए है। 

संदेश और न्योता
हाफिज अहमद शाहमीरी खुर्रम ने सभी मुस्लिम नौ जवान भाईयों से अनुरोध किया है कि वे इस रुहानी महोत्सव में शामिल होकर ने केबल अपनी रुहानी जिंदगी को सुधारें, बल्कि उम्मत के बेहतर भविष्य के लिए दुआ भी करें। उन्होंने कहा, इज्तिमा एक मौका है एक- दूसरे से जुड़ने का, सीखने का और अपने ईमान को मजबूत करने का। आप सभी का इंतजार है। भोपाल इज्तिमा न केवल एक मजहबी कार्यक्रम है, बल्कि एक मिसाल है सामाजिक सदभावना और एकता की, जहां हर मजहब और तबके के लोग मिलकर इस रुहानी सफर में योगदान देते हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी , के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इज्तिमा में आए हुए सभी मेहमानों हजरातों का तहे दिल से इस्तकबाल करते हैं एवं अपना सहयोग प्रदान करते हैं। 
हम सभी से निवेदन करते हैं कि इज्तिमा में शामिल होकर इस सफर का हिस्सा बनें और एक मिसाल पेश करें, जो पूरे देश के लिए एकता और प्यार का संदेश दें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button