मध्यप्रदेशराज्य

नकली पुलिस वाले का पर्दाफाश, 300 मीटर की दूर पर करता था वसूली 

मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने नकली पुलिस वाले को गिरफ्तार किया है, जो थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर वसूली कर रहा था और पुलिसवाला होने का रोब झाड़ रहा था. इसी बीच विवाद हो गया. विवाद की जानकारी किसी ने असली पुलिस को दे दी, तो सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने नकली पुलिसकर्मी से उसकी आईडी के बारे में पूछा और भंडाफोड़ हो गया. इस तरह नकली पुलिसकर्मी का फर्जीवाड़ा सामने आ गया.

पुलिस ने आरोपी के पास से अलग अलग तरह की कई वर्दी बरामद की हैं. पुलिस को शक है कि यह बड़ा जालसाज हो सकता है, जो लोगों को पुलिस होने का रोब दिखाकर उनसे वसूली करता है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से मिले मोबाइल में कई फोटो ऐसी मिली हैं, जिसमें वह वर्दी पहने हुए नजर आ रहा है. उसने सोशल मीडिया पर भी पुलिस की वर्दी में ही फोटो पोस्ट की हुई हैं.

आरोपी इतना शातिर है कि वह पुलिस की गाड़ी या थाने के पास खड़े होकर फोटो खिंचाया करता था. पुलिस को उसके बैंक अकाउंट में संदिग्ध और बड़ा लेनदेन मिला है. उसके बैंक अकाउंट में अब तक कितना लेनदेन हुआ है. बैंक से इसकी भी जानकारी निकाली जा रही है. जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे वर्दी पहनने का शौक है.

एसपी अक्षय चौधरी ने बताया कि आरोपी की पहचान आनंद सेन के रूप में हुई है, जो 15 दिन पहले ही शहर आया था. आरोपी ने अशोका गार्डन क्षेत्र में एक कमरा किराए पर लिया हुआ था. अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों से वसूली की है. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो सामने आया कि ये आरोपी भोपाल से पहले छतरपुर में लोगों को अपना शिकार बना चुका है. वहां उसके खिलाफ मामला दर्ज है और छतरपुर पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button