सूरजपुर। जिले में शेयर मार्केट में 72 दिनों में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर व्यवसायी और उसके दो बेटों ने 40 लाख रुपये की ठगी कर ली। शिकायत पर सूरजपुर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। ठगी करने वाले और निवेशक आपस में परिचित हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर निवासी इम्तियाज खान ने कन्हैयालाल अग्रवाल और उसके दो बेटों संजीत अग्रवाल और संदीप अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इम्तियाज खान ने बताया कि पिता और दोनों भाईयों से उसकी घनिष्टता थी। वे बार-बार शेयर ट्रेडिंग के लिए कहते थे। उनके द्वारा यह भी कहा जाता था कि वे 72 दिनों में रकम दोगुना कर देते हैं। इससे इम्तियाज झांसे में आ गया। उसने एफडी तोड़कर और अपने साले से कुछ रकम उधार में लेकर 12 मार्च 2024 को 40 लाख रुपये दे दिया। कन्हैया अग्रवाल और उसके बेटों ने इम्तियाज से कहा कि आपकी रकम दोगुनी हो गई है। उन्होंने इम्तियाज की पुत्री अलीशा खान के खाते में मई माह में 10.50 लाख रुपये वापस कर दिया। उन्होंने इम्तियाज से कहा कि उनके पास 69 लाख 50 हजार रुपये रकम बची है। वह 29 लाख 50 हजार रुपये और दे तो कुल मूलधन एक करोड़ रुपये हो जाएगा। 72 दिनों के वे दो करोड़ वापस कर देंगे। इम्तियाज को उनपर शक हुआ तो उसने 69 लाख 50 हजार रुपये वापस मांगा तो वे टाल मटोल करने लगे। कन्हैया लाल अग्रवाल सहित संजीत अग्रवाल और संदीप ने कहा कि अभी रकम खाते में नहीं आई है। वे अभी 40 लाख रुपये दे सकते हैं। उन्होंने 40 लाख रुपये वापस करने के लिए चेक दिया।जब इम्तियाज ने बैंक में चेक लगाया तो वे अपर्याप्त बैलेंस होने के कारण बाउंस हो गए। इम्तियाज ने कई बार अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उन्होंने पैसे नहीं लौटाए। इम्तियाज ने बताया कि संजीत अग्रवाल टाल-मटोल करने के बाद घर से फरार हो गया। उसके भाई संदीप अग्रवाल और कन्हैया लाल अग्रवाल ने पैसे वापस करने से साफ इंकार कर दिया तो इम्तियाज ने मामले की शिकायत सूरजपुर थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर सूरजपुर पुलिस ने धारा 420,34 के तहत अपराध दर्ज किया है। सूरजपुर थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Related Articles
छत्तीसगढ़-रायपुर दक्षिण में कांग्रेस का बड़ी चुनावी रणनीति, विधायकों और सीनियरों को दी बड़ी जिम्मेदारी
October 27, 2024
आयुष्मान के लिए आपके पास आ रहे हैं कॉल या लिंक तो हो जाएं सावधान, ये है साइबर ठगी का नया तरीका
December 12, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close