कोंडागांव । कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जड़कोना में रहने वाले युवक ने अपने खेत में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसने जहर खाने के बाद बुआ और चाचा को फोन पर बताया कि उसने जहर का सेवन कर लिया है। पीड़ित युवक को उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने पुलिस को बताया कि जड़कोना निवासी राहुल सोरी पिता सोमारू सोरी 19 वर्ष 17 सितंबर की सुबह अपने खेत गया। जहां अपनी बुआ सरिता को फोन में बताया कि उसने खेत पर जहर खा लिया है। इसके अलावा अपने चाचा जीवन साहू को भी फोन करके जहर खाने की बात बताई, जिसके बाद परिजन खेत पर पहुंचे, जहां युवक के मुंह से निकलते झाग को देखने के बाद उसे कोंडागांव अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे 19 सितंबर को मेकाज लाया गया। उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद 25 सितंबर को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।
Related Articles
राजभवन के निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के राज्यपाल डेका ने दिए निर्देश
September 13, 2024
छत्तीसगढ़-सुकमा में जादू-टोने के शक में आधे गांव की हो चुकी हत्या, मारने से पहले ग्रामीणों ने की थी बैठक
September 17, 2024
Leave a Reply