व्यापार

उम्र की कोई बंदिश नहीं: 60 के बाद भी सरकारी बैंकों से लोन की सुविधा

कहा जाता है कि बैंक लोनधारक की उम्र और उसकी आय को देखने के बाद ही लोन देता है, ये एक हद तक सच है। ऐसे में कई बैंक बुजुर्गों को लोन नहीं देते हैं क्योंकि उनके पास कोई निश्चित कमाई का साधन नहीं होता है। हालांकि, कई सरकारी बैंक सीनियर सिटिजन को लोन ऑफर करते हैं और इसके लिए खास स्कीम भी चलाते हैं।

जी हां, आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 60 की उम्र के बाद के लोगों को लोन ऑफर करता है।

पीएनबी की लोन स्कीम

पंजाब नेशनल बैंक ने सीनियर सिटिजन के लिए Personal Loan Scheme For Pensioners स्कीम चलाई है। इस स्कीम में पेंशन राशि के हिसाब से पर्सनल लोन (Personal Loan) दिया जाता है। बैंक 70 साल तक की आयु वाले व्यक्ति को लोम ऑफर करता है। इस स्कीम में 25 हजार रुपये से 10 लाख रुपये या फिर पेंशन की 18 गुना राशि तक का लोन मिलता है। डिफेंस पेंशनर्स को पेंशन की 20 गुना तक की राशि का लोन दिया जाता है।

अगर लोनधारक की उम्र 70 साल से ज्यादा है तो पेंशनर्स को 5 साल के भीतर यानी 60 किस्तों में लोन चुकाना होता है। वहीं, 75 साल से ज्यादा उम्र वाले लोनधारक को 24 किस्‍तों यानी 2 साल में लोन का भुगतान करना होता है। बैंक लोन पर डॉक्‍यूमेंटेशन चार्जेज के तौर पर 500 रुपये और जीएसटी लेता है।

SBI की लोन स्‍कीम

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सीनियर सिटिजन के लिए पेंशन लोन योजना शुरू की है। इस स्कीम में भी बुजुर्गों को पेंशन राशि के आधार पर लोन दिया जाता है। इस स्कीम में आपको कितना पेंशन मिलता है, उसी हिसाब से लोन राशि तय की जाती है।

बैंक यह लोन केवल उन धारकों को देता है जिनका पेंशन भुगतान आदेश भारतीय स्टेट बैंक के पास होता है। लोन के लिए आवेदन करते समय आवेदक की उम्र 76 वर्ष से कम होनी चाहिए। लोनधारक को कम से कम 72 महीने में लोन चुकाना होगा।

एसबीआई के पेंशन लोन योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ या फिर टोलफ्री नंबर 1800-11-2211 पर संपर्क करना होगा। वहीं, लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7208933142 पर एक मिस्ड कॉल या फिर 7208933145 पर'PERSONAL' लिखकर मैसेज करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button