बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को ACB ने अपने ही प्यून से रिश्वत मांगने वाले अधिकारी को रेंज हाथों पकड़ा है। इस रेड में एसीबी की टीम ने आफिस के सहायक ग्रेड 2 को आफिस के प्यून से ही 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस एक्शन के बाद अब एसीबी की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक एसीबी में शिक्षा विभाग के ही प्यून नितेश ने शिकायत की थी। अपनी शिकायत में नितेश ने बताया था कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पदस्थापना शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 गौतम सिंह उससे एरियर्स राशि निकलवाने के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत मांग की। शिकायत सत्यापन पश्चात एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर आज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय वाड्रफनगर में रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 12 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर बाबू गौतम सिंह को हिरासत में लेकर एसीबी आगे की कार्यवाही कर रही है। जिसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत की तस्दीक की और निर्धारित तिथि पर कार्यालय में दबिश दी और सहायक ग्रेड 2 को गिरफ्तार कर लिया।
Related Articles
छत्तीसगढ़-कबीरधाम में चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के महाधिवेशन में पहुंचे मुख्यमंत्री साय, 5 एकड़ शैक्षणिक भूमि मिलेगी
September 15, 2024
छत्तीसगढ़-रायपुर के वन विभाग ने मुख्य आरोपी को पकड़ा, हनुमान लंगूरों का करता था अवैध शिकार
September 6, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close