रायपुर। भोले नाथ के भक्तों के लिए अच्छी खबर सामने रही है. कथा वाचक सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा जल्द छत्तीसगढ़ आ रहे है. वे यहां अमलेश्वर (दुर्ग) में कथा वाचन करने जा रहे हैं. उनकी कथा 27 मई से 2 जून तक आयोजित होगी. इसकी सभी तैयारियां तेज हो गई है. दूर-दूराज से कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैठने सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है. कथा के आयोजक लगातार बैठक ले रहे है. और खामियों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है. कथा का आयोजन मोनू साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग, पवन खंडेलवाल, विशाल खंडेलवाल ने द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए आज राजधानी रायपुर के मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता रखी गई है.
Related Articles
‘प्रदेश में जग्गी हत्याकांड दोहराने की कोशिश’: प्रोफेसर पर हमले को लेकर एडवोकेट अशोक शर्मा ने की रमन सिंह से मुलाकात, कहा- मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए आरोपियों का कराया जाए नार्को टेस्ट
September 9, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close